देश के सभी प्रांतों में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून- सरदार दिलावर

कप्तानगंज (कुशीनगर) “पत्रकारों को समाचार संकलन में आ रही कठिनाइयों और उन पर समाज विरोधी तत्वों द्वारा किए जा रहे हमले अत्यंत चिंता का विषय है। आज के माहौल में पत्रकारिता एक दुरूह कार्य हो गया है। ऐसे में पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो।” उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की कप्तानगंज इकाई द्वारा बुधवार 10 मार्च को ब्लॉक सभागार में आयोजित पत्रकार यात्रा के चौथे पड़ाव के अवसर पर परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलावर सिंह ने कहीं। उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में पत्रकारों को अपने अधिकारों के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।
इस अवसर पर संगठन के प्रशासक एमएन उपाध्याय ने कहा कि समाज में सोशल मीडिया एक सशक्त रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। हमारा संगठन चाहता है कि सोशल मीडिया के पत्रकारों को भी उनके अधिकार मिले। राष्ट्रीय सलाहकार कमल पटेल ने कहा कि पूरे देश ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन कटिबद्ध है। इस संगठन के कुशीनगर जिला संयोजक राज सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बेचू बीए, गुंजन राव, अनिल जायसवाल, रमेश कुमार शर्मा, फैज खान, वसीम, रविंद्र कुमार गौतम, प्रेमचंद खरवार, आशीष जायसवाल, दीपक अग्रवाल, विकास सिंह, शिवसागर प्रसाद, आनंद कुशवाहा, अंकुर सिंह, संजय सिंह, जुबैर अली अंसारी, अमित कुमार यादव, जावेद आलम, प्रेमचंद्र खरवार, छोटेलाल भारती, राहुल विश्वकर्मा, सरवर अली, गोलू खान, वरिष्ठ पत्रकार उमेश पाण्डेय आदि पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।