बड़ी मात्रा में नकली तेल बरामद

देवरिया : बनकटा- थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में शुक्रवार को टीम ने दो दुकानों से बड़ी मात्रा में नकली तेल बरामद किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। डाबर इंडिया लिमिटेड के जांच अधिकारी रंजीत कुमार ने पुलिस की मदद से सोहनपुर बाजार विरझन चौहान व ध्रुव पटवा की दुकान पर छापा मारा पुलिस को देख दोनों भाग गए। दोनों दुकानदार डाबर के नाम पर नकली तेल बेच रहे थे। इस दौरान डाबर का लेबल लगी 900 शीशी नकली तेल और सैकड़ों खाली बोतले मिली।पुलिस ने डाबर कम्पनी के प्रमुख जांच अधिकारी रंजीत कुमार के तहरीर के अधार पर कापी मार्का व ट्रेड मार्का की धारा 63,64,65,103 व 104 मे केस दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी मात्रा में नकली तेल बरामद हुई है। दो लोगो पर मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।