पत्र मिलते ही कानूनगों हुए बेहोश, मचा अफरा-तफरी

सलेमपुर, देवरिया। जिले के सलेमपुर तहसील में एसडीएम के आदेश के बावजूद निजी मुंशी से काम लेने के आरोप में डीएम ने एक कानूनगो को सस्पेंड कर दिए। मंगलवार को तहसील में सस्पेंड का पत्र कानूनगों को दिया जा रहा था। इसी बीच कानूनगो को चक्कर आ गया, जिसके चलते कानूनगो अपने कक्ष में गिर पड़े। वहां मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में तहसीलदार के वाहन से उन्हे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही तहसील कर्मचारियों की भीड़ सीएचसी परिसर में जुट गई।
कुछ दिन पहले रकम लेने के आरोप में एसडीएम ने तहसील के विभिन्न दफ्तरों में काम कर रहे निजी मुंशियों को हटा दिया था। इसके बाबजूद तहसील आपदा बाबू के पद पर तैनात कानूनगो बनारसी अपने कक्ष में प्राइवेट मुंशी रखकर काम करवा रहे थे। किसी ने इसकी जानकारी डीएम अमित किशोर को दे दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सोमवार को कानुनगो को सस्पेंड कर दिया।
इसके बाद भी कानूनगो अपने कक्ष में निजी मुंशी को रखकर काम करा रहे थे। एसडीएम ओमप्रकाश बर्नवाल ने बताया कि लापरवाही के आरोप में जिलाधिकारी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उसकी कॉपी उन्हे रिसीव करा दी गई है। उनकी तबियत खराब होने की सूचना मिली है।