इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट का बेल्थरा रोड रेलवेस्टेशन पर माला पहनाकर हुआ स्वागत

बिल्थरारोड (बलिया)। जेडआरयूसीसी के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त के नेतृत्व में 05104 इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन के प्रथम लोको पायलट सीएल पाल प्रथम, लोको पायलट द्वितीय, प्रहमेन्द्र कुमार, गार्ड टीपी राय व स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्य को नागरिकों ने माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही मिष्ठान का पैकेट भी भेट किया। सबसे खुशी तो यह देखी गयी कि इंटरसीटी की यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से प्रातः 8.36 बजे पहुंची और प्रातः 08.55 पर रवाना हुई।
इंटरसीटी ट्रेन में 3 ऐसी चेयरकार, 15 कोच साधारण D-1 से D-15 लगे हुए थे। इस ट्रेन को पाकर लोगो मे खुशी का ठिकाना न रह। इस ट्रेन के संचालित किए जाने पर जेडआरयूसीसी के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने रेल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। स्टेशन पर स्वास्थ्य निरीक्षक ज्ञानचंद पटेल निगरानी करते मिले। इस मौके पर हरिश्चन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के नगर मंडल अध्यक्ष अमीर चन्द गुप्ता, प्रह्लाद कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, हरेराम यादव, प्रशान्त रंजन यादव, दिनेश कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, अंजनी कुमार मद्धेशिया, राम बदन यादव, मनोज कुमार गुप्ता ”प्यारे” रामू साहनी व शंकर कुमार पांडेय (टेली) आदि मौजूद रहे।