लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए शाॅपिंग माॅल खोलने पर सीओ सिटी द्वारा बड़ी कार्यवाही,
शाॅपिंग माॅल को सीज करते हुए पंजीकृत कराया गया अभियोग

देवरिया। सोमवार को क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी पुलिस फोर्स एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार के साथ आंशिक लाॅकडाउन का पालन कराये जाने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए हनुमान मन्दिर रोड से गुजर रहे थे कि वी-मार्ट शाॅपिंग माॅल के पास काफी दो पहिया वाहन देखा गया तथा शाॅॅपिंग माॅल का शटर गिरा हुआ था। क्षेत्राधिकारी व नायब तहसीलदार द्वारा जा कर देखा गया तो शटर नीचे से थोड़ा खुला हुआ था, जिस पर शटर को ऊपर करके देखा गया तो अन्दर काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी तथा वी-मार्ट शाॅपिंग माॅल के कर्मचारी उपस्थित थे। जिन्हें लाॅकडाउन के नियमों के उल्लंघन के संबन्ध में अवगत कराते हुए नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वी-मार्ट शाॅपिंग माॅल को सीज करते हुए सर्व मोहर किया गया तथा कस्टोडीयन नायब तहसीलदार सदर द्वारा लिया गया। वी-मार्ट के कर्मचारियों के विरूद्ध लाॅकडाउन के उल्लंघन के संबन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।