श्रमिक पंजीयन कार्ड का आँनलाइन 11 मार्च तक कराना अनिवार्य

देवरिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी रमण कुमार श्रीवास्तव ने श्रम विभाग में उ0प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन 30 नवंबर 2013 के पूर्व हो चुका है तथा उनका पंजीयन ऑन लाइन नहीं हुआ है, को अवगत कराया है कि अपना पुराना श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, घोषणा पत्र के साथ कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त विकास भवन परिसर, देवरिया में 11 मार्च 2021 तक जमा कर अपना पुराना श्रमिक पंजीयन कार्ड ऑनलाइन करा लें ।