बाजार कर टैम्पों से आ रही महिला का मंगलसूत्र चोरी
यात्रियों ने दौड़ाकर महिला चोरों को पकड़ा

करूअना, बरहज, देवरिया। बरहज थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी निवासी रिंकी देवी पत्नी पन्नेलाल विश्वकर्मा बाजार करने बरहज गयी थी। बरहज से वह टैम्पों में बैठकर अपने गांव जा रही थी, टैम्पों अभी करूअना और खुदिया पाठक के बीच पहुंचा होगा तभी टैम्पों में बैठी कुछ महिलाओं ने रिंकी देवी का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। अचानक रिंकी देवी का ध्यान अपने गले पर गया तो वह चिखने लगी। टैम्पों में बैठी सभी महिलाओं ने अपना अपना सामान चेक भी किया। तभी दो महिलाएं टैम्पों से उतर कर खेत के तरफ भागनें लगी। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने दौड़ा कर महिलाओं को पकड़ा और तलाशी लेने के बाद उनके पास से रिंकी देवी का मंगलसूत्र जिसकी कीमत बीस हजार रूपये था वह उन के पास से मिला। युवकों ने महिला चोरों को पकड कर बरहज पुलिस को सौप दिया।