दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, तीन पर मुकदमा

खुखुन्दू, देवरिया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के नरौली खेम में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दी गयी। पुलिस ने इस मामले में पति सहित तीन लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ लोगो को इस मामले में हिरासत में ले लिया है। मौके पर सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के महुआपाटन निवासी धर्मदेव ने अपनी बेटी निशा की शादी वर्ष 2019 में मई माह में उचित दान दहेज देकर नरौली खेम निवासी मंजेश पटेल के साथ किया। धर्मदेव पटेल ने कहा कि उनकी बेटी शादी के बाद जबसे ससुराल गयी तभी से ससुराल के लोग दहेज में नकदी, टीवी, कूलर व भैंस इत्यादि की मांग करते रहे और हमारी बेटी को प्रताड़ित करते रहे। मेरी बेटी कभी कभी इस बात को हमको बताती थी। गुरूवार की रात को मेरी बेटी की हत्या सभी लोगो ने मिलकर कर दी। वही पुलिस ने मृतका के पिता के तहरीर पर पति मंजेश, सास रीता देवी, ननद रीना के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने कहा कि ससुराली पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। कुछ लोग हिरासत में लिए गये है। जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।