धूमधाम से मनायी गयी महाशिवरात्रि, मेले में उमड़ी भारी भीड़

भलुअनी (देवरिया) । वृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर प्रातः काल से ही भलुअनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । आसपास के दर्जनों गांवों सहित क्षेत्र में आस्था के केंद्र बन चुके शिव मंदिर पर हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, सुबह से ही मंदिर परिसर में बच्चे, महिलाएं व पुरुषों ने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक व पूजा अर्चना करते हुये भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये । मन्दिर परिसर में सैकड़ो दुकानें लगी थी जहां पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने खरीददारी भी की ।
भक्तों की भीड़ होते ही शिव मंदिर परिसर से गाजे बाजे व रथ पर भगवान शिव व माता पार्वती को विराजमान कर मनोहर झांकी का प्रदर्शन करते हुये भव्य शिव बारात मुख्य चौक से होते हुये पटखौली, हास्पिटल रोड़, गाँधीचौक, तरकुलहा, बैकुंठपुर, शिवधरिया, भलुअनी गांव होते हुये पूरे बाजार का भ्रमणकर पुनः शिव मंदिर पर पहुंची जहां भक्तिरस में डूबे भक्तों ने नाचते गाते हुये माहौल को भक्तिमय कर दिया । इस दौरान दुर्गा मंदिर परिसर में कलाकारों द्वारा खूबसूरत व मनोहारी झाँकी प्रस्तुत की गयी जिसका देर तक श्रद्धालुओं ने आनन्द उठाया । मेले में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरण किया गया । मेले में प्रत्याशियों द्वारा श्रद्धालुओं का आशीर्वाद लेते हुये देखा गया । मेले में आये श्रद्धालुओं ने आयोजन से खुश होकर सराहना करते हुये आयोजकों को धन्यवाद दिया ।
इस दौरान आशुतोष सिंह, नरेंद्र उर्फ पप्पू मिश्रा, सुबाष सिंह, हरिकेश सिंह, रामानुज सिंह, रविन्द्र यादव, मंजू मिश्रा, उदयभान सिंह, दिनेश गुप्त, शौर्यप्रताप सिंह, त्रिभुवन पाण्डेय, मानवेन्द्र सिंह, अष्टभुजा श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, डॉ. योगेश गुप्ता, रामप्रवेश मद्धेशिया, सत्यममप्रताप सिंह, मोहन वर्मा, विजय गुप्ता, सत्यम जायसवाल, सुनील चौरसिया, विजय वर्मा, अजित सिंह, धर्मेन्द्र मद्धेशिया, विनोद सिंह, संजय यादव, अशोक सिंह, बृजमोहन मद्धेशिया, रत्नेश चौरसिया, नारायण वर्मा सहित सैकड़ों व्यापारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।