हाँस्पिटल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर नगर पंचायत के हरैया वार्ड में संचालित हो रहे एक हाँस्पिटल में मंगलवार को एक प्रसूता की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हाँस्पिटल में सोमवार को आँपरेशन द्वारा एक महिला ने बेटी को जन्म दिया। मंगलवार सुबह को महिला की मौत हो गयी। मौत की खबर सुन कर परिवार के लोगो ने डाँक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी कोतवाल ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित डाँ.उमेश कुमार पर केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को सुबह कोतवाली क्षेत्र के नदावर घाट गांव निवासी मानवेन्द्र यादव की पत्नी रिंकू को प्रसव पीड़ा हुई, परिजन उन्हे लेकर नगर के हरैया लाला वार्ड स्थित निजी अस्पताल एम एस डी में भरती कराया। जहा आँपरेशन के बाद रिंकू ने एक बेटी को जन्म दिया। मंगलवार को प्रसूता की हालत गंभीर होने लगी। गंभीर हालत की जानकारी परिजन डाँ. को दिए मगर डाँ.इसे हल्के में लेते हुए कुछ देर में आराम हो जाने की बात कहने लगे। इसी बीच प्रसूता की मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिजनों ने हाँस्पीटल में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हाँस्पिटल को सील कर दिया। प्रभारी कोतवाल मनोज कुमार ने बताया की तहरीर मिली है डाँ. उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।