सदर विधानसभा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
नामित किये गये 22 प्रभारी अधिकारी एवं 91 सहायक प्रभारी अधिकारी ,अधिकारियो को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराये जाने के दिये गये कडे निर्देश .

देवरिया। सदर विधानसभा-337 के उप निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान आवश्यक कार्य बिन्दुओं अनुसार अधिकारियों की तैनाती और उन्हे जिम्मेदारियां सौपी गयी। उन्होने सभी अधिकारियो को अपने दायित्वों को सजगता के साथ निर्वहन किये जाने तथा तत्पर रहने के निर्देश दिये साथ ही किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिये उन्होने अधिकारियो को आगाह भी किया। कहा कि यदि किसी भी स्तर पर निर्वाचन में चूक या शिथिलता होती है तो निर्वाचन आयोग द्वारा इसे गंभीरता से लिया जाता है और संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाती है।
उप निर्वाचन के लिये प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों के तैनाती के पूर्ण विवरण अनुसार जिलाधिकारी ने बताया कि प्रेक्षक व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी राधाकृष्ण मिश्र ए0आई0जी0 स्टाम्प तथा सहायक प्रभारी मृत्युजन्य कुमार सिंह एसिस्टेन्ट कमिश्नर व्यापार कर, अभिषेक सिंह सब रजिस्टार, रवि जायसवाल आबकारी निरीक्षक तथा वरिष्ठ सहायक निर्वाचन कार्यालय राकेश प्रकाश को नामित किया गया है। इसी प्रकार मतदान/मतगणना /जोनल सेक्टर कार्मिकों की तैनाती हेतु प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी.एन. होगें। इस कार्य के सहायक प्रभारी अधिकारी परियोजना निदेशक महेश नारायण पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्री कृष्ण पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानन्द यादव, वरिष्ठ सहायक निर्वाचन विजय कुमार पाण्डेय की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रशिक्षण प्रबंधन, स्वीप प्रबधन के भी प्रभारी अधिकारी मुख्य किास अधिकारी होगें। प्रशिक्षण प्रबंधन के सहायक प्रभारी पी0डी0, डी0डी0ओ0, उपायुक्त श्रम रोजगार, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, बी0एस0ए0, डी0आई0ओ0एस, वरिष्ठ सहायक निर्वाचन विजय कमार पाण्डेय, स्वीप प्रबंधन के सहायक प्रभारी अधिकारी बी0एस0ए0, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रभारी बनाये गये है। यातायात रुट चार्ट एवं मानचित्र के प्रभारी अधिकारी सी0आर0ओ0 अमृत लाल बिन्द, सहायक प्रभारी अधिकारी डी0एस0ओ0, ए0आर0एम0 रोडवेज, ए0आर0टी0ओ0, यात्री कर अधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड होगें। शान्ति कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार्य संहिता प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी ए0डी0एम0 एफ0आर0 उमेश कुमार मंगला, ए0एस0पी0 शिष्यपाल तथा सहायक प्रभारी अधिकारी एस0डी0एम0 सदर सौरभ सिंह एवं क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय को नामित किया गया है। निर्वाचक नामावली/सभी प्रकार के मतदेय स्थल/मतदाता फोटो पहचान पत्र/मतगणना प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी सी0आर0ओ, सहायक प्रभारी अधिकारी तहसीलदार सदर, बी0डी0ओ0 सदर, बी0डी0ओ0 गौरी बाजार होगें। वीडियोग्राफी /प्रचार प्रबंधन कार्य के ए0डी0एम0 एफ0आर0 प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, वाणिज्य कर निरीक्षक कमलाकान्त भास्कर, टेन्ट, फर्नीचर, बैरिकैंिटंग/ ध्वनि विस्तारक एवं विधुत प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार एवं अधिशासी अभियंता विधुत रामसेवक राम को बनाया गया है। इस कार्य के लिये 4 सहायक प्रभारी भी तैनात किये गये है। निर्वाचन कार्य योजना एवं मतदान, मतगणना आदि से संबंधित कम्प्यूटराईज्ड सांख्यिकीय सूचनाओं का प्रेषण तथा एस0एम0एस0 निगरानी व संचार योजना के प्रभारी अधिकारी परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, डी0आई0ओ0 एन0आई0सी0 एवं यू0एन0डी0वी0 मैत्रेय मिश्रा होगें। सहयोग के लिये 11 सहायक प्रभारी अधिकारी भी इस कार्य के लिये नामित किये गये है। निर्वाचन व्यय लेखा/अनुश्रवण के लिये वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज, जिला आबकारी अधिकारी, आयकर अधिकारी आनन्द प्रसाद गुप्ता प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इस कार्य में 5 सहायक प्रभारी भी तैनात किये गये है। इसी प्रकार मतदान/मतगणना कार्मिकों का यात्रा भत्ता विवरण, बजट, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रबंधन, लेखन सामाग्री/मतपत्र प्रबंधन, डाक मतपत्र, शिकायत निवारण प्रबंधन, निर्वाचन कन्ट्रोल रुम, मीडिया कम्यूनिकेशन प्रबंधन, पेयजल, सफाई प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, निर्वाचन खान-पान प्रबंधन, मतदान/मतगणना कार्मिक पहचानपत्र प्रबंधन के कार्य बिन्दुओं हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियो ंकी तैनाती जिलाधिकारी द्वारा की गयी है। इस प्रकार कुल 22 कार्य बिन्दुओं हेतु 41 कार्य प्रभारी तथा 91 सहायक प्रभारी अधिकारियों की तैनाती इस निर्देश के साथ किया गया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने आवंटित कार्यो के ससमय निस्पादन सुनिश्चित करेगें। इस बैठक में सी0आर0ओ0 अमृत लाल बन्द, ए0डी0एम0 प्रशासन राकेश पटेल, एस0एस0पी शिष्यपाल सिंह एवं उप जिलाधिकारी गण व सभी प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।