राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया वन स्टाफ सेंटर की औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

देवरिया । राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल के निकट वन स्टॉप सेंटर 181 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत को जानी। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं एवं कार्य प्रगति पर संतोष जताया। साथ ही उन्होंने तैनात कार्मिकों को निर्देश दिया कि पूरी तत्परता से अपने निर्वहन करेंगे और आने वाली हर पीड़ित महिला की समस्याओं के समाधान के लिए तत्कालिक रुप से पहल करेंगे और उन्हें आवश्यक अपेक्षाओं के अनुरूप हर संभव सहयोग करेंगे।
निरीक्षण के समय वन स्टॉप सेंटर से जुड़ी महिलाएं व प्रोबेशन विभाग से जुड़े अन्य कर्मी गण आदि उपस्थित रहे