राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने लिया वैक्सीन का दूसरा डोज
राज्यमंत्री ने की कोरोना से सावधानी बरतने की अपील

देवरिया। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें,बिना हाथ धोए आंख, नाक, मुंह को न छुएं सावधानी ही हम सभी को कोरोना से बचाव है।अपना नम्बर आने पर सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाये और लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करे। उक्त बातें राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर पर कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद मीडिया प्रमुख भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय के माध्यम से कही।उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी ,मास्क है ज़रूरी।आंशिक कोरोना कर्फ्यू में घर पर ही रहें घर पर रहेंगे तभी हम सभी कोरोना से जीत सकते है।वैक्सीन हम सभी जरूर लगवाले कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन रामबाण है।वैक्सीन लगने के बाद हम सुरक्षित हो सकते है।
वैक्सीन को लेकर विपक्ष द्वारा अफवाह जो फैलाया जा रहा है उसमें आने की जरूरत नही है,वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। इसलिये सभी लोग अपने समय पर वैक्सीन जरूर ले।देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने खुद गांवों में पहुंचकर कोविड मैनेजमेंट को देखकर प्रदेश सरकार की तारीफ की है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर करने पर जोर दिया है। साथ ही प्रदेश में ऑक्सीजन के बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी सम्भव कदम उठाने के निर्देश दिये है।मुझे विश्वास है कि जनसहयोग से उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जल्द कोरोना पर विजय पा लेगा।