देवरिया में बोलेरो की चपेट में आने से सास की मौत, बहू घायल
पुरवा चौराहे के पास ढाबा के निकट हुई घटना, टेंपो से उतर कर घर जाते समय बोलेरो ने मारी टक्कर .

देवरिया। देवरिया के पुरवा चौराहे के समीप ढाबे के पास हुए दुर्घटना में सास की मौत और बहु घायल हो गयी है। बुधवार की देर शाम बाजार कर घर लौट रही सास और बहु को तीव्र गति से आती हुई बोलेरो ने ठोकर मार दी, बोलेरो की ठोकर से सास बहु दोनो घायल हो गयी, उन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहा चिकित्सकों ने सास को मृत घोषित कर दिया जबकि बहू का इलाज चल रहा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहड़ा पुरवा निवासी वृजभाषी देवी (57) पत्नी स्व.प्रेमनारायण तिवारी अपनी बहु उर्मिला देवी (30) पत्नी विजेंदर नारायण तिवारी बुधवार की शाम देवरिया शहर से बाजार करके वापस टेंपो से घर आ रही थी। देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर पुरवा चौराहे पर स्थित ढाबा के समीप टेंपो से उतर कर सास और बहू अपने घर जा रही थी तभी तेज रफ्तार में आती हुई बोलेरो ने ठोकर मार दिया। बोलेरो से ठोकर लगने के बाद दोनो घायल हो गये, आसपास के लोगो ने दोनो को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां वृजभाषी देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उर्मिला का इलाज चल रहा है। घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बोलेरो को कब्जे में लेकर विजेंदर नारायण तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।