सांसद ने फीता काटकर किया रेस्टोरेंट एवं रेडिमेड कपड़े के आउटलेट का उद्वघाटन

सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के नवलपुर चौराहे के समीप एक नये रेस्टोरेंट (7 day’s food country) एवं रेडिमेड कपड़े के आउटलेट (G.B. Enterprise) का उद्वघाटन सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने फीता काटकर किया। रेस्टोरेंट व रेडिमेड कपड़े के आउटलेट के प्रोपराइटर धर्मेन्द्र मद्धेशिया ने सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा का स्वागत किया। धर्मेन्द्र मद्धेशिया ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में उच्च क्वालिटी के मिठाइयों का निर्माण होता है। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है।
इस दौरान धर्मेन्द्र मद्धेशिया ने कहा कि रेडिमेड कपड़े के निर्माण में उनकी कम्पनी जी.बी. इंटरप्राइजेज का पहला आउटलेट नवलपुर चौराहे पर खुला है। हमारे इन दोनो प्रतिष्ठानों पर उच्च क्वालिटी के समान ग्राहकों को मिलेगे। क्वालिटी के साथ हम कोई समझौता नहीं करेगे। सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने उद्वघाटन के पश्चात रेस्टोरेंट मालिक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सलेमपुर नगर पंचायत के युवा नेता रामचंद्र मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया (बरहज), संतोष मद्धेशिया( भलुअनी), राहुल गुप्ता, संजय, यशराज, देवराज आदि उपस्थित रहे।