मार्ग दुर्घटना में एम.आर. की मौत

खुखुन्दू, देवरिया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत हो गयी। इस हादसे में चालक कार लेकर फरार हो गया, पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के गरूड़पार निवासी संजीव कुमार तिवारी (35) पुत्र हेमंत तिवारी एक दवा कम्पनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे। वह अपनी बाइक से रविवार को सलेमपुर जा रहे थे।
खुखुन्दू थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार संजीव के बाइक से गिरने के बाद कार उन्हें रौंदते हुए भाग गयी। वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम आर संजीव को सदर अस्पताल भिजवाया जहाँ उनकी मौत हो गयी। गरूणपार निवासी संजीव तिवारी पांच भाईयों में दूसरे नंबर के थे। सभी भाई अभी संयुक्त परिवार में ही रहते है। उनके भाई संदीप, राहुल, राजीव, आदित्य है। तीन वर्ष पहले ही संजीव की शादी हुई थी। उनका एक साल का बेटा भी है। संजीव की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद पत्नी संध्या और माँ का रो-रो कर बुरा हाल है।