योग में है मेरी विशेष रुचि – सूर्यप्रताप शाही

देवरिया । पतंजलि देवरिया द्वारा आयोजित सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सूर्य प्रताप शाही (राज्य कृषि मंत्री) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि कई बार हरिद्वार भी जा चुका हूँ और योग में मेरी विशेष रूचि भी है । लॉकडाउन में मैं प्रतिदिन दो से ढाई घंटा योग करके कुछ ही दिनों में अपना वजन 104 किलो से 96 किलो कर लिया । स्वामी रामदेव जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि योग आयुर्वेद जो धीरे-धीरे मर रहा था उसे स्वामी जी ने पुनः जीवित किया और भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को सम्मान देते हुये विश्व में विश्व योग दिवस घोषित कराया जिससे भारतीय योग विद्या की विशेषता को पूरी दुनिया ने सहृदय स्वीकार किया । कोरोना महामारी में योग और आयुर्वेदिक काढ़ा से जो स्वास्थ्य लाभ मिला उसकी वजह से आज हमारे देश की स्थिति बाकी देशों से बेहतर है । उन्होंने पतंजलि परिवार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा इसे और बड़े पैमाने पर करते हुये अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है । इसमे मेरा जो भी सहयोग हो सकेगा वह करने के लिए तैयार हूँ । अंततः उन्होंने करे योग रहे निरोग कहते हुए अपनी वाणी को विराम दिया । तत्पश्चात पतजंलि युवा प्रभारी ने प्राणायाम रहस्य पुस्तक सप्रेम भेंट किया तथा योगाचार्य यतेन्द्र सागर और गीता विश्वकर्मा द्वारा प्राणायाम की विधियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रणायामो को कराया गया फिर प्रदीप यादव के नेतृत्व में लिखित परीक्षा कराई गई तथा उन्होंने कहा कि कल सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा ।