राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने किया वृक्षारोपण

भलुअनी (देवरिया) । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत रविवार को स्वयंसेवकों ने शिव मंदिर परिसर भलुअनी सहित कई स्थानों पर दर्जनों पौधे लगाये । स्वयंसेवकों द्वारा गायत्री मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर परिसर व अन्य स्थानों पर पीपल, बरगद, आँवला व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया ।
स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण करते हुये यह सन्देश दिया कि प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा के लिये हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी । आज विश्व को जल दोहन व प्रदूषण से बचाने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है ।
इस दौरान सुधाकर, विनोद मद्धेशिया, डॉ. योगेश गुप्ता, बिरधीचन्द शर्मा, बृजमोहन मद्धेशिया (कन्हैया), दिनेश गुप्त, सूरज वर्मा, मृत्युंजय कन्नौजिया, टन्नु सिंह, नाथू, अभिषेक मद्धेशिया, कृष मद्धेशिया, सूरज मद्धेशिया, नन्दकिशोर मद्धेशिया, बालकेश्वर खरवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।