सेवा सप्ताह के 6वें दिन कृषिमंत्री ने मुसहर टोले में वृक्षारोपण किया
भाजपा सरकार में समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई गयी है- सूर्यप्रताप शाही

देवरिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया के पथरदेवा के ग्राम पंचायत सेमरी के मुसहर टोली में फलदार वृक्ष ग्रामवासियों के साथ लगाये, साथ उन्होंने ग्राम अहिरौली, पकहाँ, कोइरीपट्टी में बच्चों को फल भी वितरित किया।
इस दौरान कृषि मंत्री ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किये हैं। गरीब के लिये केन्द्र और प्रदेश सरकार ने रोटी, कपड़ा, मकान और दवाई, पढ़ाई, रोज़गार का इंतज़ाम किये है। बीते 6 साल में हर स्तर पर, हर क्षेत्र में वो कदम उठाए गए हैं, जो गरीब को, सामान्य लोगो को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकें। मोदी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने दृढ़ इच्छाशक्ति व लोक-कल्याणकारी नीतियों के माध्यम से अछूते वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर एक मजबूत भारत की नींव रखी है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह,मुरारी मोहन शाही, रामायन साहनी, जिप्पू शाही,अनिल प्रसाद जी, ग्रामप्रधान ओमप्रकाश,ग्राम प्रधान प्रधान कोइरीपट्टी कौशिक जी, डॉ0 विनय राव,भोलू राय आदि मौजूद रहे। वही पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे ने भलुअनी मण्डल के तेनुआ चौबे और ठेकुआ ग्राम पंचायत तथा जिला कार्यसमिति सदस्य पवन कुमार मिश्रा ने पुरवा प्राथमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।इस दौरान अष्टभुजा श्रीवास्तव, संजय तिवारी,अभिषेक गुप्ता,विजेन्द्र कुशवाहा,अन्नू सिंह आदि उपस्थित रहे।