कोरोना से एक की मौत, 46 नये मरीज मिले

देवरिया । तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से लगातार मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कल बुद्धवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि 46 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये। जानकारी के अनुसार ग्राम रजला निवासी बुधई पासवान (55 वर्ष)की इलाज के दौरान बस्ती मेडिकल कालेज में बुधवार को मौत हो गयी। बुधई 14 सितम्बर को कोरोना पाँजिटिव पाए गये थे। हालत में कोई सुधार न होने पर उन्हे बस्ती मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। इस तरह देवरिया जनपद में कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 59 हो गयी है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5245 हो गयी है। जबकि 4298 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में कुल एक्टीव केस 888 है।