ट्रक की चपेट में आने से राहगीर की दर्दनाक मौत, शव को रौदते रहे वाहन

गौरीबाजार, देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के लंगड़ी चौराहे के समीप मंगलवार की रात में एक राहगीर ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी, उस के शव को अन्य वाहन रौंदते रहे जिसके कारण उसके शव के चिथड़े चिथड़े हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शव का शिनाख्त नही हो पाया है।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के लंगड़ी चौराहे के निकट मंगलवार की रात को एक राहगीर ट्रक की चपेट में आ गया, उसके शव को अन्य वाहन पूरी रात रौंदते रहे। जिससे उस शव के चिथड़े चिथड़े हो गये थे। सूचना मिलने पर बुधवार को सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उस राहगीर की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। वह सफेद शर्ट, भूरा पैंट, नीले रंग का स्वेटर पहना था। एक मटमैला कंबल भी उस शव के पास से मिला है। राहगीर के शव की शिनाख्त नही हो पायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।