पीताम्बरी सलेक्शन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

देवरिया । आज कोरोना संक्रमण के बीच देश के बहुत से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी है । रक्त के अभाव में बहुत सी जानें जा रही है जिसको देखते हुये बुधवार को पीताम्बरी सलेक्शन (सुभाष चौक) द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों रक्तवीर युवाओं व रक्तविरांगनाओं ने रक्तदान करते हुये यह संदेश दिया कि साहसी युवक और बहादुर युवतियां रक्तदान करते हैं वहीं कायर लोग रक्तदान नही करने का बहाना ढूढ़तें हैं । BCTV वैन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तविरांगना नेहा पाण्डेय, रक्तवीर समीर, आशीष चौरसिया, मनीष कुमार सिंह, संजय तिवारी, कलीम खान, कुनाल, मनोज यादव, बलवंत सिंह, सुनील उपाध्याय, कृष्णानन्द सिंह, रिजु सिद्दीकी, चंद्रभूषण व श्याम श्रीवास्तव सहित कुल 15 लोंगों ने रक्तदान किया तथा 20 लोंगों ने पंजीकरण कराया ।
रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक का सहयोग करने के लिये ब्लड बैंक के पूरे स्टाफ ने पीताम्बरी सलेक्शन का आभार व्यक्त किया व अन्य लोंगों से भी रक्तदान करने की अपील की । इस दौरान ब्लड बैंक विभाग के डॉ. अकबम (पैथोलॉजिस्ट), राकेश कुमार मिश्रा पीआरओ (गोरखपुर), सुबोधचन्द्र पाण्डेय (परामर्शदाता), तेजभान प्रसाद (एलटी) की रक्तदान शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।