गौ वंश के लिए ले जा रहे ट्रक को चालक सहित पुलिस ने पकड़ा

लार, मईल, देवरिया। मईल एवं लार की पुलिस ने संयुक्त रूप से एक ट्रक गाय व बछड़ों को पकड़ा है। इन गायों को ट्रक द्वारा बिहार ले कर भागा जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मईल थाने की पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में शनिवार की सुबह लगभग चार बजे लार रोड़ ढ़ाला पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी चेकिंग के दौरान ही एक ट्रक भागने लगा। मईल पुलिस ने शक के आधार पर उस ट्रक का पीछा किया गया, उस ट्रक को चालक द्वारा बिहार के तरफ लेकर भागने पर मईल पुलिस द्वारा लार थाने की पुलिस को भी सुचना दी गयी, सूचना पर पहुंची लार पुलिस ने संयुक्त रूप से उस ट्रक का पीछा किया। लार थाना क्षेत्र के सुकठ मोड़ पर पुलिस द्वारा ट्रक के पहिए में गोली मारी गयी पर ट्रक ड्राइवर द्वारा ब्लास्ट चक्के के साथ ही ट्रक को लेकर भागता रहा। मेहरौना बार्डर पर सयुंक्त रूप से दोनो थानों की पुलिस द्वारा उस ट्रक को पकड़ लिया गया। मईल पुलिस द्वारा उस ट्रक को मईल थाने लाया गया। थाने पर उस ट्रक से 24 गौ व बछड़ो को बरामद किया गया। गिरफ्तार ट्रक चालक से पुलिस पुछताछ कर रही है। गौ वंश हेतु ले जाए जा रहे इन गायों को बरामद होने पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री अरूण सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए लार व मईल थानों की पुलिस को धन्यवाद दिया गया।