पुलिस ने दो लोगो से वसूला दस-दस हजार रूपये जुर्माना
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस हुई सख्त

बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुई गांव निवासी अमरजीत यादव (35) रविवार को लार क्षेत्र के पिंडी निवासी अपने मित्र के घर जा रहा था। लार थानाध्यक्ष टीजे सिंह मय फोर्स गश्त कर रहे थे। लार कस्बे में अमरजीत को बिना मास्क के पकड़ लिया और एक हजार रुपये का चालान काटकर जुर्माना वसूला। सोमवार को भी वही अमरजीत बिना मास्क के पिंडी से अपने घर जाने के लिए निकला था। लार कस्बे में अमरजीत पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने उसे रोककर मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसका रविवार को एक हजार रुपये का चालान कट चुका है। उसके बाद थानाध्यक्ष ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए 10 हजार रुपये का चालान काटते हुए जुर्माना वसूला।
लार थानाध्यक्ष टीजे सिंह ने बताया कि युवक मास्क नहीं लगाया था। एक दिन पहले भी बिना मास्क के पकड़ा गया था। उस दिन एक हजार रुपये चालान काटा गया था। उसे चेतावनी दी गई थी कि मास्क हमेशा लगाइए, लेकिन वह बिना मास्क के दोबारा मिल गया। इसलिए नियमानुसार दस हजार रुपये जुर्माना की कार्रवाई करनी पड़ी। वही दूसरी घटना खुखुंदू थाना क्षेत्र की है। मझवलिया गांव निवासी राकेश शाही सोमवार को अपनी कार से घर जा रहे थे। खुखुंदू चौराहे पर थानाध्यक्ष अनिल यादव ने चेकिंग के दौरान बिना मास्क पकड़ा। इसके बाद दस हजार रुपये का चालान काटकर जुर्माना वसूला। राकेश इंट भट्ठा मालिक हैं। इसके पहले रविवार को भी खुखुंदू चौराहे पर बिना मास्क पकड़े जाने पर पुलिस ने राकेश शाही से एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला था।
अब दर्ज होगा मुकदमा
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने कहा है कि बिना मास्क के चलने वालों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। अब मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। लार व खुखुंदू में दो लोगों से दो दिनाें में 11-11 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। इसलिए हर किसी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए। लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें।
पुलिस ने एक दिन में वसूला 3.31 लाख रुपये
रविवार को लाकडाउन के दौरान पुलिस ने जांच की। नियम तोड़ने वाले व बिना मास्क के चलने वाले 331 लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उनसे तीन लाख 31 हजार रुपये की वसूली की। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची है।