युवक को पुलिस ने छुड़ाया अपहरणकर्ताओं के चंगुल से , चार अपहरणकर्ता हुएं गिरफ्तार

रूद्रपुर, देवरिया। रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक युवक का अपहरण हो गया। रूद्रपुर और गोरखपुर पुलिस की तत्परता से युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया व चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से एक युवक का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं द्वारा जबरन गाड़ी में बैठाकर गोरखपुर की तरफ भाग निकले। गोविंदपुर गांव के प्रदीप यादव (20 वर्ष) पुत्र श्रीकिशन यादव गोरखपुर में रह कर दूध पैकिंग करता था व घर घर पहुंचाने का कार्य करता था।
प्रदीप बुधवार की दोपहर को अपने गांव गोविंदपुर पहुंचा, वह अपने घर पर था तभी रात्रि में उसके मोबाइल पर फोन आया, फोन पर उसको गांव के बाहर पुल पर मिलने को कहा गया। प्रदीप अपने घर से जैसे ही बाहर निकला तभी चार पहिया गाड़ी में सवार कुछ लोग उसे जबर्दस्ती गाड़ी में बैठाकर उसका अपहरण कर लिए। प्रदीप के घर वालो ने रूद्रपुर कोतवाली को सूचना दी। रूद्रपुर पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा करने लगी। घर वालों ने इस अपहरण की सूचना एसपी देवरिया को भी दी। घरवालों ने बताया की अपहरणकर्ता प्रदीप को गोरखपुर ले जाने लगे, रूद्रपुर पुलिस ने तुरंत गोरखपुर पुलिस से सम्पर्क किया। गोरखपुर पुलिस चौरीचौरा, मोतीराम अड्डा सहित अन्य जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी। सुबह चौरीचौरा के करीब एक गाड़ी से अपहृत युवक को गोरखपुर पुलिस द्वारा मुक्त कराया गया। गोरखपुर पुलिस गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामलें की जांच हो रही है।