भागलपुर चौकी प्रभारी के खिलाफ प्रधान संघ हुआ लामबंद
चौकी प्रभारी का निलम्बन नही हुआ तो एस पी कार्यालय पर धरना देगा प्रधान संघ

मईल, देवरिया । मईल थाने के एस आई व भागलपुर पुलिस चौकी के प्रभारी द्वारा पिपरा बांध के प्रधान राकेश सिंह को अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अपमानित करने के खिलाफ भागलपुर ब्लाक प्रधान संघ ने मईल चौराहे पर बैठक कर चौकी प्रभारी के खिलाफ आर पार की लड़ाई की रणनीति बनाते हुए पुलिस अधीक्षक से निलम्बन की मांग की।
ज्ञात हो कि जमुवार नाले के बरसात का पानी छित्तूपुर रेगुलेटर बन्द हो जाने से गोड़वली, नरियांव, पिपराबांध, पिपरा दवन, ईशारू, छित्तूपुर, बगहां, बगही आदि गावों मे तबाही मचा दी है। फसलो से लेकर पशुओं के सामने बरसात के पानी से काफी मुश्किलें हो गयी है। बरसात का पानी छित्तूपुर रेगुलेटर से सरयू नदी मे निकला है और मछली मारने वालों ने उस रेगुलेटर को बन्द कर दिया है। क्षेत्र के तबाह किसानों ने पिपराबांध के प्रधान के नेतृत्व मे प्रशासन से रेगुलेटर खुलवाने की मांग की। किसानों के आवाज से खार खाये चौकी प्रभारी भागलपुर मनोज कुमार प्रजापति ने प्रधान राकेश सिंह को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित किया । चौकी प्रभारी के खिलाफ प्रधान संघ ने कार्यवायी के लिए मईल थाने मे तहरीर दिया था। कार्यवाई न होने पर प्रधान संघ ने मईल चौराहे पर बैठक कर पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित करते आन्दोलन की रणनीति तैयार की । बैठक की अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष गुलाब चन्द यादव ने किया। बैठक मे प्रधान चन्द्र शेखर प्रसाद, अनूप लाल श्रीवास्तव, समीर अहमद, अरविन्द यादव, अनिल सिंह, दिनेश चौहान, विद्यापाठक, शैलेष कुमार, संजय यादव, राकेश सिंह सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।