प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया मुलायम सिंह का जन्मदिन

भलुअनी, देवरिया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मझौलिया गांव में पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया । इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरेंद्र प्रताप यादव ने केक काटकर नेताजी मुलायम सिंह यादव को बधाई देते हुए उनके दिर्घायु की कामना किया। गिरेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री रहे समाजवादी विचारधारा के सच्चे सपूत मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य करेगे। हम सभी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत है ।
इस कार्यक्रम में बरहज विधानसभा के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान प्रमुख रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू यादव, भरत यादव, रामप्रवेश प्रजापति, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवदयाल कनौजिया, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र प्रधान, सत्येंद्र यादव, भूषण खरवार, बबलू निषाद, फूलचंद कनौजिया, महेंद्र प्रसाद, अयोध्या कुशवाहा, तारकेश्वर मद्धेशिया, रामवृक्ष यादव, बनारसी जायसवाल, जय प्रकाश दुबे, श्याम लाल यादव, राधेश्याम यादव सहित सभी सम्मानित लोगों को अंग वस्त्र देकर गिरेन्द्र प्रताप यादव के द्वारा सम्मानित एवं उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों को पठन पाठन की सामग्री दिया गया।