सपाईयों की बैठक, धरना प्रदर्शन की बनी रणनीति

भलुअनी, देवरिया । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक भलुअनी कैंप कार्यालय पर अंबिका यादव पूर्व सदस्य जिला पंचायत की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कल दिनांक 21 सितंबर को बरहज तहसील पर होने वाले समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अंबिका यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता, किसानों, छात्रों, नौजवानों, बेरोजगारों, व्यापारियों और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर धरना और प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन देना है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुपालन में बरहज तहसील के समाजवादी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता भारी तादात में बरहज तहसील पहुंचेंगे । भलुअनी से भी हम किसानों नौजवानों से आग्रह कर रहे हैं की भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बरहज तहसील पहुंचेंगे। अम्बिका यादव ने कहा कि जब से प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तभी से किसान, छात्र नौजवान,गरीब, मजदूर हो सब लोग इस सरकार से परेशान हैं। यह सरकार किसानों के विरुद्ध किसान विरोधी अध्यादेश लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है । बेरोजगार नौजवान जब रोजगार की बात कर रहा है तो सरकार बेरोजगारों के ऊपर लाठियां बरसा रही है । भाजपा की सरकार किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान विरोधी सरकार है। इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर है । इस सरकार के मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । विकास से कोई वास्ता नहीं है । बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का जो यह सरकार नारा दिया था वह नारा पूरी तरफ से फ्लॉप साबित हो रहा है । अब सरकार के जाने का अंतिम समय आ गया है । और उत्तर प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से अखिलेश यादव के आने का इंतजार कर रही है ।अम्बिका यादव ने कहा कि इस सरकार के इशारे पर देवरिया का जिला प्रशासन समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव को बिना वजह परेशान कर रही है। रामप्रवेश यादव के बाप और दादा की जो पैतृक संपत्ति जो रामप्रवेश को मिली है उस संपत्ति पर भी जिला प्रशासन उन को बेदखल कर रहा है ।समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते इन को परेशान किया जा रहा है । समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का काम करेगा। और जिला प्रशासन का ईट से ईट बजाने का काम करेगा।
बैठक में माहिम यादव, बलवंत यादव, संतोष यादव, मुन्ना,अजीत, उमेश यादव प्रधान चंद्रशेखर प्रजापति, धीरेंद्र यादव, अतुल चौहान ब्लॉक अध्यक्ष भलुअनी, राम सिंगार, शिवकुमार, सर्वजीत, लालबाबू, हरेंद्र यादव, विकास यादव, अनिल, सुरेंद्र यादव, नवनाथ यादव, अजीत यादव, राधा कृष्ण यादव, सत्येंद्र यादव, हरेराम यादव, जयराम यादव, सतीश पटेल, बलवान यादव, सत्यप्रकाश, हरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे.