राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस

भलुअनी (देवरिया) । बुधवार को दुर्गा मन्दिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने संघ के द्वितीय पर्व पर वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के वीरतापूर्ण जीवनी पर प्रकाश डालते हुये हिंदू साम्राज्य दिवस पर्व मनाया । इस दौरान धर्मराज जी ने वीर शिवाजी के बारे में बताते हुये कहा कि वीर शिवाजी के अंदर बचपन से ही वीरता व अभिमान विद्यमान थे । वह ना तो अपने स्वाभिमान से समझौता करते थे ना ही किसी के सामने झुकते थे, वह कभी मुगलों के सामने भी नही झुके और हिन्दू धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिये जीवन भर मुगलों से लोहा लेते रहे ।
संघ द्वारा हर वर्ष मनाये जाने वाले मुख्य छः पर्वो में यह द्वितीय पर्व हिन्दू साम्राज्य दिवस 17 जून से 23 जून तक मनाया जाता है, इसके पूर्व प्रथम पर्व हिन्दू नववर्ष संघ द्वारा अप्रैल में मनाया जा चुका है । इस दौरान विनोद मद्धेशिया, डॉ. योगेश गुप्ता, बिरधीचन्द शर्मा, दिनेश गुप्ता, सूरज वर्मा, दुर्गेश कान्दू, बृजमोहन मद्धेशिया, पप्पू वर्मा, आस्तिक तिवारी, सन्तोष मद्धेशिया सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।