होप जीयस रिसर्च सेंटर द्वारा क्रांति प्रतियोगिता आयोजित
शरद गुप्ता

पीपीगंज, गोरखपुर। मुख होप जीएस रिसर्च सेंटर पीपीगंज गोरखपुर, संस्थान होप जीएस रिसर्च सेंटर द्वारा क्रांति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि लाल चंद यादव अंतरराष्ट्रीय पहलवान,उत्तर प्रदेश केसरी रहे। संस्थान द्वारा युवाओं के उत्साह को देखकर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आने वाले आगामी सभी प्रतियोगिताओं जैसे सेना भर्ती और किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता पाने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस दौरान युवाओं में खूब उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेनाओं में भर्ती की प्रक्रिया के बारे में बताना था , होप जीएस रिसर्च सेंटर द्वारा लोगो को बताया गया जो गरीब,असहाय विद्यार्थी है जीवन में बहुत कुछ करना चाहते है लेकिन आर्थिक कमजोरी होने के कारण कही शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ हैं उनके लिए भी पूरी व्यवस्था और विशेष ध्यान हमारे संस्थान द्वारा दिया जायेगा।
बापू पीजी कॉलेज पीपीगंज में होप जीएस रिसर्च सेंटर की तरफ से आयोजित क्रांति प्रतियोगिता में यूपी पुलिस से लेकर ग्रुप डी और आर्मी के लिए स्पेशल तैयारी करवाती है जिस में असमर्थ परिवार के लिए तैयारी में पूरा सहयोग किया जाता है । इस क्रांति प्रतियोगिता में सेना भर्ती के लिए 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिससे सेना भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।होप टीम सदस्य अमित (Indian Army EME),विकास, अतुल, कोऑर्डिनेटर – सतवीर यादव, मुन्ना यादव (इंडियन आर्मी पी टी आई) है।आज के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अखिलेश ने प्राप्त किया।