खुखुन्दू, देवरिया। खुखुन्दू व्यापार मंडल के अध्यक्ष सन्निवेश द्विवेदी की दूसरे नंबर की बेटी सुलेखा उर्फ आयुषी नोएडा में पढ़ाई करती थीं। एक दिन पहले नोएडा से आने के लिए परिवार के लोगों से बात कर वह नोएडा से घर के लिए चल दीं। लेकिन जब आयुषी की मौत की सूचना घर आई तो हर कोई अवाक रह गया। यह कोई मानने को तैयार ही नहीं था कि सड़क हादसे में मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि आयुषी की ननिहाल रोशन सिंह के गांव सोनाड़ी में ही है, इसलिए रोशन व आयुषी एक-दूसरे को जानते थे। जब रोशन नोएडा में रहते थे तब भी दोनों में बातचीत होती थी। लोगों का कहना है कि वह आयुषी को लेने के लिए रोशन गोरखपुर गए थे। आयुषी की मौत के चलते खुखुंदू कस्बे की अधिकांश दुकानें बंद रही, और सभी दुकानदारो ने श्रद्धांजलि दी।