उपमुख्यमंत्री से मिलकर सदर विधायक ने विभिन्न सड़को के निर्माण हेतु दिया पत्र

देवरिया। सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने भाजपा मीडिया प्रमुख अम्बिकेश पाण्डेय के माध्यम से बताया कि तीन दिन पहले दिनांक 1 जून को उपमुख्यमंत्री ,लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर देवरिया विधानसभा की विभिन्न सड़को का जल्द निर्माण कराये जाने का पत्र दिया। जिसे उपमुख्यमंत्री ने जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया। सदर विधायक ने बताया कि देवरिया बेलडाड़ मार्ग लंबाई 22.900 किमी को टू लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराने के पत्र पर उपमुख्यमंत्री मंत्री ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को इस्टीमेट बनाकर भेजने का निर्देश दिया,इस सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा।
सदर विधायक ने बताया कि रामलक्षन ,कन्हौली से बोहाबार मार्ग पर कुर्ना नाला तथा नकटा नाला पर स्थित पुल जो जीर्ण शीर्ण हो चुके है तथा सकरे है के स्थान पर नये आरसीसी पुल के निर्माण का पत्र उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को दिया जिसे उन्होंने जल्द निर्माण कराने को कहा।
सदर विधायक ने बताया कि इसके साथ ही सबया टोला सम्पर्क मार्ग लंबाई 2 किमी,अगस्तपार धमउर सम्पर्क मार्ग से पिपरहवा टोला होते हुये देवरिया बेलडाड मार्ग तक लंबाई 4 किमी,बसडीला सम्पर्क मार्ग से परमेश्वर टोला तक लंबाई 2 किमी,पैकौली में अहिर टोला सम्पर्क मार्ग लंबाई 1.80किमी,बोडिया से बसडीला सिवान तक लंबाई 1.2 किमी,बोडिया अनंत से नवोदय विद्यालय तक लंबाई 1 किमी,भटौली चौराहा से कोटवा लंबाई 1 किमी ,असनहर में मशीन से असनहर में सिवान तक लंबाई 1 किमी,जमुना से हरहंगपुर तक लंबाई 1 किमी,बरारी से सझवा छेरिहा होकर चरियाव तक लंबाई 7 किमी की कुल 10 सड़को के नव निर्माण का पत्र देकर उपमुख्यमंत्री ,लोक निर्माण मंत्री से जल्द निर्माण कराने का आग्रह किया,जिसे उपमुख्यमंत्री ने जल्द कराने का आवश्वासन दिया।इसके अलावा विशेष मरम्मत योजना में मुकुंदपुर धतूरा सांडा मार्ग लंबाई 4.5 किमी,सिरजम खास सम्पर्क मार्ग लंबाई 1.50 किमी,महुअवा प्रथम सम्पर्क मार्ग लंबाई 2 किमी,बैतालपुर खोराराम मार्ग से बौरडीह मार्ग लंबाई 2 किमी,मठिया असनहर आईटीआई कालेज होकर सांडा-सडनी-जोगिया-बर्दगोनिया मार्ग लंबाई 5 किमी ,देवरिया-बेलडाड़ किमी 2 से कोल्हुआ मार्ग लंबाई 1.3 किमी,देवरिया बैदा संपर्क मार्ग लंबाई 2 किमी, भीखमपुर देवरिया रुद्रपुर करहकोल मार्ग से सरौरा धूम नगर लंबाई 2 किमी,श्रीनिवास जंगल ठकुरही के खेत से पिच रोड से बाबू टोला तक लंबाई 0.900किमी तथा पैकौली सम्पर्क मार्ग लंबाई 0.950 किमी की 10 सड़कों का आगणन करा निर्माण कराने का पत्र उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को दिया।जिसे उपमुख्यमंत्री ने जल्द कराने को विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।