सदर विधायक ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को गृहप्रवेश के लिए भेट की चाभी

बैतालपुर, देवरिया । बैतालपुर ब्लॉक प्रांगण में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 100 पात्र लाभार्थियों में गृह प्रवेश के लिए चाबी वितरित हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों और महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहाकि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 90 दिवस का रोजगार 204 रूपये अंकन 18360 रूपये मजदूरी के रूप में व स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय की सुविधा प्रदान की जाती है। उज्जवला योजना अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन व विद्युत विभाग द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त पेयजल हेतु जहॅा पानी की टंकी की सुविधा उपलब्ध है, वहां कनेक्शन निःशुल्क दिया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने कहाकि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में ही आवास सहित सभी योजनाओं में पारदर्शिता होती है, जिस सरकार में लाभ सिर्फ पात्र व्यक्तियों को ही मिलता है। कहा कि भाजपा महात्मा गांधी की सोच को लागू करने में लगी हुई है और आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। कहा कि भाजपा की विश्वसनीय सरकार किसी से कुछ छीनते नहीं है। बल्कि दूसरे व्यक्ति को उसका हक दिलाने में विश्वास रखती है।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी/ प्रभारी बीडीओ कमलेश राय, भाजपा मीडिया प्रमुख अम्बिकेश पाण्डेय, रिया यादव, अपराजिता यादव, संजय यादव, रत्नेश द्विवेदी, सत्यदेव पांडेय, संतोष सिंह, सत्येंद्र यादव, राकेश कुमार, आलोक त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष बैतालपुर जितेंद्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष महुआडीह उमेश मल्ल, मनीष पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, नीलरतन जायसवाल, हंसनाथ यादव, रमेश श्रीवास्तव, विद्याशरण मणि, संतोष यादव, दुर्गेश सिंह, जितेंद्र यादव बुलबुल, नन्द किशोर मौर्या, मुन्नी शर्मा आदि उपस्थित रहे।