सदर विधायक ने चौपाल लगाकर बताई सरकार की उपलब्धियाँ

देवरिया। सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने देवरिया सदर ब्लाक के ग्राम सभा रानीघाट में चौपाल के माध्यम से लोगों से संवाद किया। इस दौरान सदर विधायक डॉ त्रिपाठी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुये पिछली सरकारों पर बड़ा हमला किया।उन्होंने पिछली सरकार और भाजपा सरकार के कार्यों की तुलना करते हुए कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जिसमें आज से चार वर्ष पहले तक केंद्र सरकार की किसी भी योजना का स्थान नहीं होता था।आज केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं आम आदमी के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक बनी हैं।ये योजनाएं पिछली सरकारों के समय भी लाभदायक बन सकती थीं लेकिन उन योजनाओं को समयबद्ध ढंग से तत्कालीन सरकार ईमानदारी के साथ लागू करती तो, जिससे बहुत बड़ा परिवर्तन किया जा सकता था।एक शब्द में कहे तो पछली सपा, बसपा की सरकारों ने रुचि नहीं ली या कहे तो उन सरकारों में इस प्रकार की सोच ही नहीं थी।
आज गांव,गरीब,किसान,नौजवान,महिला,कर्मचारी सबके हित मे भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार मोदी और योगी के नेतृत्व में काम कर रही है।आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उभरकर देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। जिस उत्तर प्रदेश की आबादी सर्वाधिक थी, लेकिन जब अर्थव्यवस्था की बात आती थी, प्रदेश में निवेश की संभावनाओं की बात आती थी, निवेश अनुकूल वातावरण से जुड़े हुए मुद्दों की बात आती थी या उत्तर प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय की बात आती थी, तो इसमें हमलोग प्रथम तीन स्थानों में कहीं नहीं टिकते थे।लेकिन आज प्रदेश हर क्षेत्र में अपना स्थान बना रहा है। इस दौरान ओमप्रकाश यादव,जयनारायण सिंह, राजुनाथ तिवारी, विजय पटेल, अजय पाण्डेय, राजन यादव, संजय प्रजापति, राकेश सिंह, महेश मिश्र, शिवदयाल सिंह, रामनगीना प्रसाद, भीम कुशवाहा, दीपनारायण सिंह, राजन सोनकर, विष्णु कुमार दीपक, कन्हैया शर्मा, राहुल सिंह, दिलीप, विकास, ग्यासुद्दीन, भिर्गुन, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।