सलेमपुर पुलिस ने किया 15 हजार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार

सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर पुलिस ने 15 हजार इनामिया अभियुक्त प्रदीप तुरहा को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 101/21 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में अभियुक्त प्रदीप तुरहा (20) पुत्र स्वामीनाथ तुरहा निवासी नदावर मझौलीराज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया वांछित था तथा यह अभियुक्त जनपद देवरिया से 15,000रू0 पुरस्कार घोषित अभियुक्त है। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र मय टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर हरैया तिराहे से अभियुक्त प्रदीप तुरहा को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।