ABMVS देवरिया के युवाओं को मिला प्रदेश कार्यसमिति में स्थान

भलुअनी (देवरिया) । जनपद के तीन युवाओं सन्तोष मद्धेशिया (भलुअनी) दुर्गेश कान्दू (देवरिया) व सत्येंद्र मद्धेशिया (तरकुलवां) ने अपनी सामाजिक तत्परता व काबिलियत के बल पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के युवा प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य के रूप में स्थान बनाया है । गाँधी जयंती के अवसर पर जनपद मऊ में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा उत्तर प्रदेश की युवा कार्यसमिति की प्रथम प्रादेशिक बैठक हुयी । जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्देशिया, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय युवा महामंत्री रवि आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्त, प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवलकिशोर मद्धेशिया, मधुबन चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया की उपस्थिति में सन्तोष मद्धेशिया, दुर्गेश कान्दू व सत्येंद्र मद्धेशिया को युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा) बनाया गया । प्रदेश युवा महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर तीनों युवाओं को दायित्व सौंपते हुये सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रदेश युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश कमेटी द्वारा यह दायित्व सौंपकर हमें जो सम्मान दिया गया है, उस सम्मान को सार्थक बनाते हुये हम जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिये समर्पित रहेंगें । तीनों युवा सदस्यों ने राष्ट्रीय कमेटी, प्रदेश कमेटी सहित प्रदेश पदाधिकारियों, अन्य जिलों से आये हुये पदाधिकारियों व कार्यक्रम का सफल आयोजन करने वाले आयोजन कर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
सन्तोष मद्धेशिया, दुर्गेश कान्दू व सत्येंद्र मद्धेशिया के युवा कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये जिलाध्यक्ष विनोद मद्धेशिया, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, पूर्व युवा महामंत्री इंजी. अभिषेक गुप्ता, डॉ. एस. पी. गुप्ता, भगवानदास मद्धेशिया, अक्षय मद्धेशिया, स्वतन्त्र मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया, आनन्द मद्धेशिया, अमरनाथ गुप्ता (मऊ), नीलेश मद्धेशिया, दिनेश गुप्त, सूरज मद्धेशिया, डॉ. योगेश गुप्ता, द्वारिका मद्धेशिया, इंजी. राहुल मद्धेशिया, राजेश गुप्ता, बृजमोहन मद्धेशिया (कन्हैया), नीरज मद्धेशिया सहित पूरे प्रदेश, क्षेत्र व जिले के लोंगों ने बधाई व शुभकामनाएं दिया ।