अनियंत्रित कार टेंपो से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी, सात घायल, तीन की हालत गंभीर

कुशीनगर । कुशीनगर जनपद के समउर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक से अनियंत्रित हो गई। कार पहले सवारियों से भरे टेंपो से टकराई फिर ट्रक से टकराकर पलट गई। इस हादसे में टेंपो में सवार दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए हैं।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहा उपस्थित लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया, जहां
प्राथमिक उपचार के बाद दो महिलाओं और एक युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पटहेरवा से सवारी लेकर एक टेंपो चालक फाजिलनगर आ रहा था। कस्बे में पुलिस चौकी के पास पीछे से आ रही लक्जरी कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे टेंपो चालक समेत उसमें बैठे लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक संतुलन खोते हुए ट्रक से भी टकरा गया।
कार चालक पटना बिहार निवासी पिंटू कुमार को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया जहां मामूली रूप से घायल मनोज (36) निवासी लोहलगड़ी, धीरज (32), टेंपो चालक श्रीराम निवासी पटहेरवा व कार चालक पिंटू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल शीला देवी (34) निवासी लोहलगड़ी, परमावती देवी (35) निवासी गगलवा, लक्ष्मी यादव उम्र 17 वर्ष निवासी पटहेरवा की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।