थानाध्यक्ष भटनी ने पेश की मानवता की मिसाल

भटनी, देवरिया । जनपद के भटनी थाना प्रभारी ने एक बुजुर्ग को थाना परिसर में भोजन कराकर मानवता की मिसाल पेश की है। आजकल जहाँ आम जनता के मन में पुलिस के नाम से डर समाया हुआ है। वहीं जिले के एक थाना प्रभारी द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए उन सारी धारणाओं को गलत साबित करते हुए यह सन्देश दिया गया है कि आज भी खाकी वर्दी वाले जनता के प्रति हमदर्द हैं । वृहस्पतिवार को प्रातः भटनी थाना पर एक बुजुर्ग व्यक्ति शंकर यादव निवासी परसौनी थाना भटनी देवरिया अपनी समस्यों के संबंध में प्रार्थना पत्र लेकर गये, जहां थाना प्रभारी भटनी द्वारा उत्कृष्ट व्यवहार का परिचय देते हुए बुजुर्ग व्यक्ति से पूछा गया कि ” दादा आपकी क्या समस्या है, इतनी सुबह सुबह आप आ गए”। इस बात पर बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह बहुत परेशान है और बिना कुछ खाए पिए ही अपनी समस्या लेकर आ गए है। जिसपर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल बुजुर्ग व्यक्ति को खाना खिलाया गया एवं मौके पर जाकर समस्या का समाधान किया गया ।