श्रीमद भागवद पारायण सप्ताह यज्ञ सम्पन्न

भलुअनी, देवरिया। उपनगर पठखौली भलुअनी में चल रहे श्रीमद भागवत पारायण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया। कथा व्यासः धर्माचार्य पं० रामप्रताप पाण्डेय द्वारा कथा का रसपान कराया गया। श्रद्धालु स्रोताओं ने बहुत ही एकाग्र मन से सुन व भगवान के प्रति श्रद्धा व भाव प्रगट किया । कथा वाचक ने कहा कि श्रीमद भागवत के श्रवण से मन तथा बुद्धि को ईश्वर मय किया जा सकता हैं। साथ ही महान संस्कार का उदय होने के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं फिर अच्छे विचारों से अच्छे कर्म किये जाने की प्रेरणा मिलती हैं। इस मौके पर यजमान संत वृंदा प्रसाद मद्धेशिया, डॉ० योगेश गुप्त, द्वारिका प्रसाद मद्देशिया, वृद्धि चंद मोती लाल, साहब लाल, अच्छे लाल, भवानी शरण, महावीर,कृष्ण कुमार,शिव कुमार, श्रवण गुप्त, बद्रीनाथ मद्देशिया, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। प्रसाद वितरण कार्य में पत्रकार रत्नेश कुमार चौरसिया, पवन पाठक, आलोक पांडे, पवन सिंह, भगवान मद्देशिया, संतोष मद्देशिया, मनोज कुमार, मद्देशिया, रामप्रवेश मद्देशिया, कपूरचंद मद्देशिया, दिनेश गुप्ता, विनोद मद्देशिया, आदि उपस्थित रहे।