सपाईयों ने हाथरस कांड के विरुद्ध किया कैंडल मार्च

भलुअनी, देवरिया। हाथरस गैंंगरेप के विरूद्ध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सरकार के इस्तीफे की मांग की। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अम्बिका यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व मे सपा कार्यकर्ताओ ने सरकार विरोधी नारों के साथ भलुअनी चौराहे पर कैंडल मार्च निकाले।
इस दौरान सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के इस्तीफे की मांग की, सपा नेताओं ने कहा की हाथरस की बेटी बलात्कार हत्याकांड में शासन के दबाव में परिवार की अनुमति के बिना रात्रि में पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार करवाना यह संस्कारों के विरूद्ध है। यह सबूतों को मिटाने का घोर निंदनीय है। इस हत्याकांड की सपा घोर निंदा करता है और सीबीआई जांच की मांग करता है। इस दौरान हरिकेश यादव, योगेंद्र भारती जिला कार्यकारिणी सदस्य, चंद्रशेखर, रामबढ़ाई यादव, इंजि. सत्येन्द्र यादव, टिंकल पाठक प्रधान, बलवंत यादव, विजय वर्मा, ईश्वर यादव, चन्द्रशेखर राव, प्रतीक अम्बेडकर, विकास गौतम,राहत अली, पवन गौतम, ब्लाक अध्यक्ष अतुल चौहान, अभिषेक सिंह यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।