क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सपाईयों ने की बैठक

मईल,देवरिया । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डाँ. दिलीप यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भागलपुर में किसानों व क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर बैठक कर सरकार को आईना दिखाया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा के बरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष देवरिया गेदालाल यादव ने कहा कि आज के परिवेश मे ज्यादा बरसात होने के कारण किसानों की फसले बरबाद हो गयी है। बाढ़ आने से क्षेत्र के मईल, भागलपुर, देवसिया, तेलियां कला, नरसिंहडार, नरियांव, छित्तूपुर, गोड़वली, आदि की फसले डूब गयी लेकिन प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों को भी मैरून्ड गांव घोषित नही किया गया।
उन्होनें संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का आह्वाहन किया। सपा नेता बेचू लाल चौधरी ने बैठक मे खराब व गढ्ढा युक्त सड़कों की चर्चा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर पार्टी हित मे काम करने की अपील की । बैठक मे मुख्य रूप से अभय चौधरी, गुलाब चन्द यादव, रोशन यादव, रामानंद मिश्र, अवध चौधरी, कौशल किशोर यादव, अमरेश मणि यादव, मुन्ना लाल यादव, प्रेम चन्द यादव, चन्द्रदेव यादव, अखिलेश चौधरी, अवध चौधरी सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।