भटनी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

भटनी, देवरिया । भटनी नगर में शिक्षक दिवस धुमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर डाँ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। भटनी नगर स्थित श्रीकृष्ण बाल विद्या मंदिर, प्रिंस पब्लिक स्कूल, के के पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं द्वारा शिक्षक दिवस के बारे में बताया गया। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था। उन्हीं के याद में पांच सितम्बर को पूरे भारत वर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है। आज देश भर में स्कूल, कॉलेज, हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट से लेकर कोचिंग सेंटर्स में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान श्रीराम गुप्ता, पी.श्रीवास्तव प्रभुनाथ, प्रमोद यादव, विनय वर्मा, सन्तोष, अमर, नदीम राजा, अखिलेश श्रीवास्तव, विकास प्रताप,राजेश मिश्रा, सुनील यादव, अशोक सिंह ,अनिल भारती, आशुतोष, शाहबाज अहमद, कौशलेन्द्र भार्गव, नितेश सिंह,इन्द्रावती साहनी, पूनम मद्धेशिया,पूनम यादव,निधि वर्मा, सोनी मद्धेशिया आदि लोगों ने डाँ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।