मार्ग दुर्घटना में घायल किशोर की मौत
भाटपाररानी, देवरिया। भाटपार रानी थाना क्षेत्र के खामपार गांव निवासी सोहराब अंसारी (16) की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गयी। सोहराब अंसारी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। सोहराब अंसारी पुत्र सलीम अंसारी गुरूवार की रात अपने चाचा आफताब अंसारी को ट्रेन पकड़वाने बाइक से सलेमपुर जा रहा था। अभी वह भाटपाररानी थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे पर पहुंचा ही था कि सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने उसके बाइक को ठोकर मार दी।
ठोकर लगने से सोहराब और उसके चाचा घायल हो गये। आसपास के लोगों ने उनको भाटपाररानी पीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोहराब की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात को सोहराब की मौत हो गयी। सोहराब की मौत की खबर सुन कर परिवार में कोहराम मच गया।