कृषि विधेयक पास होने पर भाजपाईयों ने जताई खुशी, प्रधानमंत्री का जताया आभार
भाजपा किसान मोर्चा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद

देवरिया । देश के इतिहास में पहली बार किसानों को आजादी दिलाने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में कृषि संशोधन विधेयक को पास करना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता का परिचायक है।भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज सुभाष चौक पर मिठाई बांट कृषि संशोधन विधेयक के पास होने की खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी समेत लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को बधाई दे धन्यवाद ज्ञापित किया ,जिन्होंने इस बिल के पक्ष में सदन में मत दिया। इसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि आज देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी सरकार ने देश के अन्नदाताओं की चिंता की है। किसानों को कुछ चुनिंदा लोग जो बंधक बनाकर अपनी रोटी सेकने का काम करते थे उन लोगों से किसानों को आजाद करा कर किसानों के आय को दुगुना करने के लिये लोकसभा और राज्यसभा में कृषि विधेयक बिल को भाजपा की मोदी सरकार द्वारा पास कराया गया।इसके लिये हम सभी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं की तरफ से सरकार का आभार ज्ञापित करते है और देश के अन्नदाता किसान भाइयों को बधाई देते है।
जिलाउपाध्यक्ष भाजपा अजय कुमार दूबे ने कहा कि भारत के कृषि इतिहास में यह एक बड़ा कदम है। संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं भाजपा देवरिया के कार्यकर्ताओं की तरफ से परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे। पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अजय उपाध्याय ने कहा कि दशकों तक किसानों के वोट लेकर उन्हें अंधकार और गरीबी में रखने वाले लोग आज फिर किसानों के हित के सबसे बड़े निर्णय का विरोध कर उन्हें भड़काने व गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।मैं किसान भाइयों को विश्वास दिलाता हूँ कि आपके हितों के लिए अगर कोई सोचता है तो वो केवल भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार हैं। इस दौरान पूर्व जिलामंत्री धनुषधारी मणि त्रिपाठी,किसान मोर्चा महामंत्री काशी पति शुक्ल ,मीडिया प्रमुख भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, नवीन सिंह,रणविजय सिंह अजय कुमार सिंह अन्नू ,मनीष सहाय,सुनील बरनवाल,विनीत चतुर्वेदी उर्फ नमन ,विपिन सिंह,डा. राजेंद्र तिवारी, राकेश सिंह , हरिनारायण चौहान,पवन मिश्रा,शुभम,विजेंद्र चौहान आदि रहें ।