चार दिन से लापता महिला का शव नदी के किनारे मिला

सलेमपुर, देवरिया। देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चार दिन से घर से लापता एक महिला का शव नदी के किनारे मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, इस मामले में कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के निजामाबाद गांव निवासी समीम अहमद की पत्नी रुकईया (30) एक मार्च को रात करीब आठ बजे घर से लापता हो गई। जब देर रात महिला अपने घर नहीं पहुंची तो उसके पति समीम अहमद ने डॉयल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दिया। लेकिन समीम अहमद के अनुसार इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।
दो मार्च को सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने महिला के पति के तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि महिला का पता लगाने को लेकर रोजाना कोतवाली का चक्कर लगा रहे थे। लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही थी। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाई होती तो शायद महिला की जान बच जाती। सोमवार की सुबह महिला का शव गांव के बगल के रहमतनगर गांव के समीप नदी किनारे मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान सलेमपुर कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि चार दिन से महिला लापता थी। उसके पति की तहरीर पर केस दर्ज कर तलाश की जा रही थी। उसका शव नदी किनारे मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।