बाढ़ के पानी में मिला मजदूर का शव, घर से दो दिन से लापता था

मदनपुर, देवरिया । जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के कुर्ना नाले में आए बाढ़ के पानी में एक मजदूर का शव मिला है। वह दो दिन से घर से लापता था। रविवार की सुबह सड़क के किनारे नाले के पानी में उसका शव उताराता हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक, सरया गांव के निवासी प्रदीप गौंड (44) मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। शुक्रवार की दोपहर वह घर से खेत की तरफ शौच करने को गया था। आशंका जताई जा रही है कि वह बाढ़ के पानी के किनारे शौच करने गया और पैर फिसलने के कारण पानी में डूब गया। शाम तक जब प्रदीप घर नहीं लौटा तो परिजनो ने तलाश शुरू की। घरवालों ने बाढ़ के पानी में भी कई घंटे तलाश किया। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनो ने रिश्तेदारो और उसके दोस्तों से भी पूछताछ किया, पर कहीं पता नहीं चला।
रविवार की सुबह रूद्रपुर बरहज मार्ग पर सरया गांव से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक युवक का शव पानी में मिला। मौके पर पहुंची मदनपुर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। प्रदीप के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पति का शव देख पत्नी इंदु देवी दहाड़े मार कर रोने लगी। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले युवक की मौत पर उसके परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बच्चों की चीख- पुकार सुन लोगों की आंखें नम हो गईं। मृतक के पांच बच्चे हैं। जिसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।