पूर्व चेयरमैन ने लगवाया कोरोना टीका
विजय कुमार गुप्ता ने किया लोगो से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की अपील

भटनी, देवरिया। भटनी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी पर कोविड़ 19 वैक्सीन लगवाया। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत भटनी के पूर्व चेयरमैन अपने परिवार के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आए और टीका लगवाए। इस दौरान पूर्व चेयरमैन ने कोविड19 टीकाकरण अभियान में लोगो से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहने और दो गज की दूरी बनाए रखे। उन्होने 45 वर्षीय एवं अन्य सभी बुजुर्गों से कोविड 19 वैक्सीन लेने की अपील की। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह, फार्मासिस्ट रामकिशुन यादव एएनएम संगीता देवी मौजूद रहे।