पूर्व चेयरमैन ने रात भर थाने के सामने दिया धरना
पुलिसिया कार्यवाही से नाराज नगर के युवाओं संग दिए धरना

बरहज, देवरिया। बरहज थाने में दो युवकों के बीच हुए विवाद में जानकारी लेने पहुंचे एक अन्य दुकानदार पर पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही कर दी। पुलिस के इस कार्यवाही से नाराज बरहज नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष के साथ नगर के लगभग 50 युवाओं की संख्या के साथ रविवार की रात बरहज थाने के सामने धरने पर बैठ गये। सोमवार की सुबह शांति भंग की आशंका में चालान करने के बाद पुलिस ने जब युवकों को छोड़ा तो धरना समाप्त हुआ।
धरने में शामिल जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल ने कहा कि रवि जायसवाल की गिरफ्तारी पुलिस ने गलत ढंग से कार्यवाही करते हुए की है। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष से वार्ता करने की कोशिश कर रहे पूर्व चेयरमैन अजीत जायसवाल के साथ पुलिस ने ठीक व्यवहार नही किया। सोमवार की सुबह थाने पहुंचे सीओ दिनेश सिंह यादव ने दोनो पक्षों की बातों को सूना। पुलिस ने सीओ दिनेश सिंह यादव की मौजूदगी में एक पक्ष के रवि जायसवाल व अमित कुमार एवं दूसरे पक्ष के गणेश निषाद का चालान कर दिया। पुलिस द्वारा बाद में युवकों को छोड़ने के बाद धरना समाप्त हुआ। धरना देने वालों में पूर्व चेयरमैन अजीत जायसवाल, जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल, तारकेश्वर वर्मा, शिवम निषाद, शुभम निषाद, राजन जायसवाल, संजय वर्मा, पंकज विश्वकर्मा, प्रियांश जायसवाल सहित दर्जनो युवा शामिल रहे।