बीडीओ के विलंब से पहुंचने पर सपाईयों ने किया हंगामा

भटनी,देवरिया । ब्लाक प्रमुख चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है। पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा ब्लाक प्रमुख चुनाव की तिथि निर्धारित कर दि गयी है। 8 जुलाई को नामांकन दाखिल करने एवं 10 जुलाई को चुनाव होने की तिथि निर्धारित हुई है। नामांकन दाखिल करने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों ने पर्चा खरिदने की प्रक्रिया 6-7 जुलाई को शुरू कर दी । जिले के भटनी क्षेत्र का नजारा बुधवार को देखने लायक था। बुधवार को दोपहर तक ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ के न पहुंचने व पर्चे की बिक्री नहीं होने पर सपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी राजेश सोनकर और एसडीएम सलेमपुर ने करीब डेढ़ बजे पर्चों की बिक्री शुरू कराई। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो थानों की पुलिस और पीएसी तैनात रही।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन होना है। भटनी में नामांकन के लिए बुधवार को लोग पर्चे खरीदने ब्लॉक कार्यालय पर सुबह 10 बजे पहुंच गए। करीब साढ़े 12 बजे तक बीडीओ के न आने के चलते पर्चों की बिक्री शुरू नहीं हो सकी। इससे नाराज सपा नेताओं ने ब्लॉक गेट के सामने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सपा नेताओं ने भाजपा नेताओं के दवाब में पर्चे की बिक्री नही होने का आरोप लगाया। सपा नेता ओपी यादव के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की । शिकायत करने पर पहुंचे एएसपी राजेश सोनकर और एसडीएम सलेमपुर ओपी बरनवाल ने इसकी जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को दी। हंगामे के बीच करीब डेढ़ बजे ब्लाक कार्यालय पहुंचे बीडीओ ने पर्चों की बिक्री शुरू कराई। ब्लॉक कार्यालय पर शांति व्यवस्था के लिए भटनी, खुखुंदू और पीएसी के जवान शाम तक डटे रहे। इस दौरान बीडीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अचानक तबीयत खराब होने से कार्यालय पहुंचने में विलंब हो गया था। इसकी जानकारी अधिकारियों को सुबह में ही दे दी गई थी।
इस दौरान भटनी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सपाइयों में सरगर्मी बढ़ी हुई थी। पर्चा बिक्री न होने के कारण सपाई आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। रामपुर कारखाना की पूर्व विधायक गजाला लारी को सूचना देकर सपा नेताओं ने वास्तुस्थिति से अवगत कराया। गजाला लारी द्वारा जिलाधिकारी से बात कर स्थिति को बताया गया। सपाइयों ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष के बाद ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी का पर्चा मिल सका है।
भटनी ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख के लिए रनिया देवी, प्रियंका गिरी, श्रीकांत यादव, मानवेंद्र नाथ तिवारी, अनूप राय एवं रमाशंकर यादव ने पर्चा खरीदा। इस दौरान दिनेश यादव, पंकज चौरसिया, धर्मदेव यादव, सचिन यादव, रमाशंकर यादव, प्रभूनाथ यादव, ओपी यादव सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।