सभासद की हुई असमय मौत
भटनी नगर पंचायत में शोक की लहर

भटनी, देवरिया। भटनी नगर पंचायत के सभासद अविनाश सिंह उर्फ टिंकू (38) की बुधवार को कोरोना से मौत हो गयी। सभासद अविनाश सिंह पिछले कई दिनों से बीमार थे। वह कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज भटनी में स्थानीय चिकित्सक के द्वारा चल रहा था, लेकिन उनकी हालत और गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया । परिजनों ने कुशीनगर के किसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनको डॉक्टर ने कुछ दिनों बाद जवाब दे दिया कि आप लोग इनको घर ले जाए। घर आते ही उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई और बुधवार को उनकी मौत हो गई टिंकू सिंह की मौत से रामपुर खुरहुरिया एवं नगर पंचायत भटनी में मातम छा गया। टिंकू सिंह गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे। जब उनकी मृत्यु की सूचना लोगों के कानों तक पहुंची तो लोगो में मातम छा गया। उनका अंतिम संस्कार भटनी के गंडक नदी के किनारे किया गया।